छत्तीसगढ़ : सामाजिक सेवा संस्थान के संयोजक नारायण प्रसाद पाली ने राष्ट्रीय स्तर के समस्त सामाजिक संगठनों से अपील करते हुए निवेदन किया है कि हमारे गडरिया समाज को राष्ट्रीय पहचान मिले और गडरिया समाज के जो विभिन्न समुदाय हैं । धनगर पाल बघेल सभी का एकीकरण हो तथा हमारे बच्चों के लिए युवाओं के लिए महिलाओं के लिए बुजुर्गों के लिए भारत सरकार द्वारा विशेष योजनाएं बनाई जाए जो परंपरागत व्यवसाय है, उसको आधुनिकीकरण के साथ समाज को लाभ दे सरकार और जो बच्चे पढ़े लिखे हैं योग्य हैं । उनके लिए स्वरोजगार बड़े उद्योग के लिए शासन प्रशासन को योजना बनाकर क्रियान्वित करना चाहिए समाज में प्रतिभाओं की कमी नहीं है । संगठन की भी कमी नहीं है प्रतिभा संपन्न व्यक्तित्व हमारे समाज में हैं । जरूरत है आपसी तालमेल की समन्वय की खुले मन से बातचीत करने की और जिन विषयों पर समाज के अंतिम व्यक्ति तक को लाभ होता है वहां निजी प्रतिष्ठा को समाप्त करते हुए समाज के उज्जवल भविष्य के लिए समाज के राष्ट्रीय पहचान बनाने के लिए समाज के सभी पदाधिकारियों को प्रबुद्ध जनों को साहित्यकारों को इतिहास विद को अधिकारी कर्मचारियों को आगे आना चाहिए । हमारे समाज के महानगरों में रहने वाली माताएं बहने जो शासकीय सेवाओं में हैं कलेक्टर हैं डिप्टी कलेक्टर , तहसीलदार हैं उनको भी अपने समाज के उत्थान के लिए महिला प्रकोष्ठ के माध्यम से महिलाओं को जागृत करना चाहिए बच्चियों को प्रोत्साहन देना चाहिए और इस समय के माध्यम से गडरिया समाज को राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करने का प्रयत्न करना चाहिए ।
नारायण प्रसाद पाली
संयोजक- सामाजिक सेवा संस्थान
बिलासपुर छत्तीसगढ़
संपर्क सूत्र 9575 76 12: 35