मध्य प्रदेश : इतिहास प्रसिद्ध मालवा साम्राज्य की महारानी देवी अहिल्याबाई होल्कर की 295वीं जयंती के शुभ अवसर पर बघेल समाज भिंड के युवाओं की एक नई पहल जिला अस्पताल भिंड में रक्तदान शिविर का आयोजन तथा असहाय एवं गरीब लोगों को भोजन की व्यवस्था रजनी बघेल प्रभारी तहसीलदार श्योपुर द्वारा की गई।आज के इस कार्यक्रम में रक्तदान करने वाले प्रदीप बघेल शिक्षक, सुंदर बघेल, धीरज बघेल(श्रीराम ऑनलाइन),प्रदीप बघेल(फूप), पुष्पेंद्र बघेल(जैकी), संजीव बघेल बसपा नेता,सर्वेश बघेल(जंजारीपुरा),प्रदीप बघेल (करके पूरा), सुरजीत बघेल शिक्षक, संजू बघेल (कान्हा ऑनलाइन) ,सुमित बघेल(सुम्मी), धर्मेंद्र बघेल(सचिन मेडिकल) संजीवनी रक्तदान संगठन से बबलू सिन्धी, आलोक प्रताप सिंह बघेल , एडवोकेट सरिता रानी बघेल आदि मौजूद रहे।
भिंड मध्य प्रदेश से हमारे विशेष सहयोगी दिनेश पाल भिंड मध्य प्रदेश से भी फोटो सहित जानकारी प्राप्त हुई है दिनेश पाल के नेतृत्व में लोक माता की जयंती धूमधाम से पूजन अर्चन कर मनाई गई ।