छत्तीसगढ़ : सामाजिक सेवा संस्थान के संयोजक नारायण प्रसाद पाली ने विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि गडरिया धनगर पाल बघेल समाज संपूर्ण देश के विभिन्न राज्यों में बड़ी संख्या में निवासरत है और प्रत्येक राज्य में अनेक सामाजिक संगठन बने हुए हैं धनगर समाज के भी बने हुए हैं पाल बघेल समाज के भी बने हुए हैं और भी अनेक छोटे-छोटे स्थानीय संगठन के बने हुए हैं समाज द्वारा राजनीतिक संगठन भी बने हुए हैं जैसे राष्ट्रीय समाज पार्टी राष्ट्र उदय पार्टी अपना दल राष्ट्रीय शोषित पार्टी आदि इन सब के मध्य समन्वय हेतु प्रत्येक राज्य में और दिल्ली में संयुक्त समन्वय समिति सामाजिक स्तर पर सभी समाज के पदाधिकारियों के प्रतिनिधियों के साथ बनाई जाए ताकि समाज का राष्ट्रीय पहचान भी बने और समाज में शादी ब्याह खानपान युवक-युवतियों के भविष्य के लिए भी मार्ग प्रशस्त होगा इस तरह हम लोग माता अहिल्या देवी होलकर के आदर्शों पर चलते हुए समाज का एकीकरण करने का प्रयत्न करें सामाजिक एकीकरण आज की प्रमुख आवश्यकता है इससे कोई भी संगठन इनकार नहीं कर सकता जरूरत है खुले मन से उदारता पूर्वक इसे स्वीकार करने और पहल करने की सामाजिक सेवा संस्थान की ओर से ऑल इंडिया शेफर्ड एसोसिएशन आदर्श पाल समाज ममुंबई ऑल इंडिया धनगर समाज एवं पाल बघेल समाज छत्तीसगढ़ के समाज मध्य प्रदेश के समाज प्रमुखों से मौखिक एवं लिखित में पत्र प्रेषित कर अनुरोध किया जा रहा है यह प्रस्ताव रखा जा रहा है ताकि इसका भविष्य में सुखद परिणाम निकले और समाज के सभी लोगों को इसका लाभ मिले उक्त जानकारी नारायण प्रसाद पाली संयोजक एवं जोहन भार्गव एडवोकेट , राजेश पाल , दीनदयाल पाल ,अवनीश पाल , सतीश पाल , पुनीत देश एवं समस्त सहयोगी साथियों द्वारा यह पहल किया जा रहा है
सामाजिक एकीकरण आज की आवश्यकता