पाल एकता मंच ने किया बच्चों का कैरियर मार्गदर्शन


पाल एकता मंच ने दिनांक 02/08 /2020 दिन रविवार को पाल एकता मंच के पदाधिकारियों द्वारा  एक बहुत ही उत्कृष्ट कार्यक्रम का आयोजन जूम वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया साथ ही इस कार्यक्रम का यूट्यूब एवं फ़ेसबुक पर सीधा प्रसारण हुआ। जो मुख्य रूप से बच्चों पर आधारित था क्युकी आज हमारे समाज में बच्चों को सही दिशा निर्देश नहीं मिल पाता है कि उन्हें क्या करना चाहिए और क्या नहीं यह कार्यक्रम पूर्णतः उसी पर आधारित था जिसमें मुख्य रूप से वक्ताओं ने अपने अपने अनुभव साझा किया और बच्चों को भी अपने - अपने लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया l


वक्ताओं की कड़ी में पहला नाम डॉ लालचंद पाल (LLM PhD. CBI Law Officer Lucknow) जिन्होंने बच्चों को कानून की डिग्री प्राप्त कर किस किस क्षेत्र में जा सकते हैं और उनका भविष्य कितना सुनहरा होगा बहुत ही बखूबी से बताया। दूसरी वक्ता के रूप में


 डॉ शालिनी बघेल (MBBS(Hons) MS) जो कि आगरा से जुड़ी हुई थी उन्होंने मेडिकल के क्षेत्र में अपने कैरियर को आगे बढ़ाने के लिए बच्चों को उत्साहित किया और अपने दिमाग को एकाग्रचित करके कैसे अपने लक्ष्य की प्राप्ति हो सकती है इसके बारे के बताया।


उसके बाद डॉ रवि पाल (MBBS MD Dermatologist Delhi)   मेडिकल के क्षेत्र मे जिन बच्चो को कैरियर बनना है उसके बहुत सारे कोर्स होते है वह कोई भी कोर्स करके बना सकता है।


 जैसे कि B. Pharma, DPT, BPT, LAB TECHNICIAN, BDS, इत्यादि कोर्स के बारे में बच्चों को बहुत ही सुदृढ़ तरीके से बताया।


 इंजिनियरिंग के क्षेत्र में अपने अनुभवों को साझा करने के लिए कोटा राजस्थान से हमारे साथ इंजी. इतेन्द्र पाल सर ( M. Tech IIT Kharghpur) जुड़े हुए थे जिन्होंने भारत के सबसे उत्कृष्ट संस्थान आईआईटी में प्रवेश कैसे प्राप्त किया जा सकता है बहुत ही अच्छे तरीके से समझाया इसी कड़ी में लखनऊ से हमारे साथ युवा उद्योगपति मा.प्रसून पाल जी (MBA IIM Lucknow एवं CEO Tasker Group) हमारे साथ जुड़कर अपने विचारों एवं अनुभवों को साझा किया साथ साथ अपने समाज के बच्चों एवं लोगों को व्यापार के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया साथ ही हर सम्भव मदद का भी भरोसा दिलाया। अगले वक्ता के रूप में मा.घनश्याम पाल जी (स्टेशन मास्टर मुंबई) जिन्होंने रेलवे में आने वाली सभी नौकरियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी एवं उसके लिए कैसी तैयारी होनी चाहिए उस प्रकाश दिए।


अगले वक्ताओं की कड़ी में  मा.राजेश पाल (Manager SBI Mumbai)


 बैंकिंग के बारे में बताया बैंक की तैयारी कैसी होती है वैकेंसी कब और कैसे नियुक्ति होती है उस विस्तृत जानकारी दिए।


उसके बाद पत्रकार विवेक पाल जी (जर्नलिस्ट यशोभुमी समाचार पत्र)  जिन्होंने पत्रिकारिता के क्षेत्र में अपने कैरियर बनाने के लिए उत्साहित छात्रों को उसके बारे में संपूर्ण जानकारी दी साथ ही संस्थान और कोर्स के बारे में भी बताए।


उसके बाद वक्ता के रूप में मा.राहुल पाल ( कृषि अधिकारी गुजरात)  ने कृषि से जुड़े हुवे सभी मुद्दों पर प्रकाश डाले।


 सभी के विचारो को सुनकर दुबई से जुड़े उद्योगपति  मा.के के बघेल ने व्यावसायिक बिन्दुओं पर चर्चा की और अपना अनुभव बताया।


 अंत में पाल एकता मंच के राष्ट्रीय प्रवक्ता कमला सिंह पाल (अध्यापिका) ने सभी को धन्यवाद एवं आभार प्रकट करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी को हृदय पूर्ण धन्यवाद दिया l कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया l


कार्यक्रम में उपस्थिति -


जौनपुर प्रवक्ता पंकज पाल,सुभाष पाल,श्याम शंकर पाल,रमेश वर्मा,श्रीनिवासन जी,सुनील पाल, पत्रकार महेश पाल,देव नारायण पाल, विजय पाल, रूप बसंत पाल,श्रीमती भोजरानी पाल, श्रीमती गीता पाल,अधिवक्ता नीरज पाल,राधिका पाल,पूजा पाल,मनीषा पाल,वेदांत पाल, राजनाथ पाल,अवधेश पाल, जे बी पाल,हीरालाल पाल,कैलाश पाल,निरंजन पाल,रमाकांत पाल,पत्रकार विनोद पाल,महेंद्र पाल(मध्य प्रदेश), अंकित पाल,राहुल पाल,अंजनी पाल,विनय पाल, इजी.विजय पाल, डॉ जय प्रकाश पाल, डॉ राम संजीवन पाल, डॉ रमेश पाल,दुबई से मा.शिवमूरत पाल,प्रशांत पाल, मनीष पॉल,चंद्र प्रकाश पाल,ओमप्रकाश पाल,योगिता,दीपिका रिसभ सहित काफी लोग फेसबुक और यूटयूब पर जुड़े रहे। कार्यक्रम के सहयोग के रूप में राष्ट्रीय अध्यक्ष अच्छेलाल पाल,महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष शिक्षक राजाराम पाल राष्ट्रीय संयोजक रतनलाल पाल रहे। कार्यक्रम के टेक्निकल सपोर्ट - राष्ट्रीय सचिव शशि पाल ने किया  , कार्यक्रम के सफल संचालन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनुराग पाल ने किया।


सचिन पाल