पुरे देश में लोकमाता अहिल्या बाई होल्कर को श्रद्धाजंलि अर्पित की गयी


           छत्तीसगढ/ मुजफ्फरनगर/ गाजियाबाद/ गुरूग्राम 14 अगस्त  : बृहस्पतिवार, दिनांक 13 अगस्त, 2020 को लोकमाता अहिल्याबाई होलकर की 225 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर रायपुर जिला धनगर समाज के द्वारा हमारी समाज की आराध्य देवी अहिल्या बाई होलहर जी की 225 पुण्यतिथि के अवसर पर सामाजिक भवन पर उन्हें नमन कर श्रद्धाजंलि अर्पित की गयी । इस अवसर पर राष्ट्रीय धनगर महासभा के प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ धीरज धनगर छ0ग0 ढेंगर समाज के प्रदेश महासचिव मनोज धनगर जी, प्रदेश संघठन मंत्री अजय हंसा, युवा प्रदेश कार्य. अध्यक्ष केदार धनगर, उपाध्यक्ष अभिमन्यु धनगर, रायपुर जिलाध्यक्ष राहुल धनगर, उपाध्यक्ष धर्मेंद्र पाल, कोषाध्यक्ष जयराम पाल, सचिव पुरषोत्तम पाल, धनेश पाल, चतुर धनगर, बलराम पाल, संतोष धनगर समेत अन्य समाजिक बंधु उपस्थित रहे ।


            शेफर्ड टाइगर फोर्स इंडिया मुजफ्फरनगर इकाई द्वारा  पुण्यश्लोक माता देवी अहिल्याबाई होल्कर जी की 225 वी पुण्यतिथि दीप जलाकर माल्यार्पण कर मनाई गई इसमें शेफर्ड टाइगर फोर्स इंडिया जिला प्रभारी शरद पाल जिलाध्यक्ष मुन्ना पाल जिला संयोजक नरेंद्र पाल जिला महासचिव अंकुर पाल जिला महामंत्री आदित्य पाल जिला मंत्री शुभम पाल जिला महासचिव अंकुर पाल जिला सचिव दीपक पाल  विकास पाल दीपक पाल सभासद हनी पाल सभासद अरविंद धनगर हरिंदर पाल वरिष्ठ समाजसेवी बाबू बृजपाल सिंह धनगर पूर्व जिला कोषागार अधिकारी अरुण पाल आदि सभी अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे माल्यार्पण कर दीपक प्रज्वलित कर 2 मिनट का मौन व्रत रख श्रद्धांजलि दी गई वह पुण्यतिथि मनाई गई ।


           गाजियाबाद हिन्डन तट पर स्थित अहिल्याबाई जी की प्रतिमा पर दीप प्रजलित व माला अर्पण करके पुष्प अर्पित किए!कोविड-19 व प्रशासन के दिशानिर्देशों का अनुपालन करते हुए ही  पुण्यतिथि के मौके पर गाजियाबाद पाल समाज द्वारा  मेधावी छात्र-छात्राओं सम्मान समारोह आयोजित किया गया , जिसमें सभी विधार्थीयो व उनके अभिभावकों को  सैनोटाईज व स्कैनिंग कराकर ही कार्यक्रम मे आने की अनुमति दी गई तथा सोशल डिस्टेंस व मास्क के साथ ही कार्यक्रम मे बैठने की व्यवस्था की गई! पाल समाज ने उन विधार्थीयो को सम्मानित किया जिन्होंने 2019-20 मे दसवीं व बारहवीं मे अच्छे अंक प्राप्त करके समाज का नाम रोशन किया है, उन सभी विधार्थियों को प्रतीक चिन्ह द्वारा सम्मानित किया गया! कार्यक्रम में मंच का संचालन रविन्द्र होल्कर व अजीत पाल द्वारा किया गया ।


           लोकमाता अहिल्याबाई होलकर की 225 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर गुरूग्राम की मेयर  मधु आजाद के निवास स्थान और गुरूग्राम के वार्ड नं0 18 के निगम पार्षद  सुभाष चन्द सिंगला के कार्यालय के समीप स्थित अहिल्याबाई होलकर चौक पर लोकमाता को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए गुरूग्राम के मेषपाल समाज द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें  राम नरेश पाल, पूर्व सहायक प्रबन्थक ( आई एफ सी आई), संस्थापक सम्पादक-पाल बघेल वाणी स्मारिका , ब्यूरो चीफ़-हरिकमल वर्पण , श्याम शंकर (सचिन) पाल , मीडिया प्रभारी- पाल बघेल महासभा गुरूग्राम, क्षेत्रीय प्रतिनिधि-हरिकमल दर्पण, राम बहादुर पाल, सह महासचिव , पाल बघेल महासभा गुरूग्राम, राम सिंह पाल, सह महाचिव, पाल बघेल महासभा गुरूग्राम, भगवान दास पाल, सह महासचिव, पाल बघेल महासभा गुरूग्राम,  तिलक राम पाल, न्यू पालम विहार व ओम प्रकाश पाल, सूरत नगर ने भाग लिया । कार्यक्रम में लोकमाता के चित्र पर माल्यार्पण पर किया गया व  चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया गया । इसके बाद सभी उपस्थित लोगों द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की गई ।


            कार्यक्रम के अंत में अहिल्याबाई होलकर चौक पर लोकमाता की स्मृति में तीन पौघे लगाए गए । कार्यक्रम  में बताया गया कि लोकमाता अहिल्याबाई होलकर ने इन्दौर पर लोकप्रिय शासन किया जो कि अपने आप में एक अप्रतिम उदाहरण है । उन्होंने अपने जीवन काल में प्रजा की भलाई के लिए  पूरे भारत में मंदिर, घाट, कुएँ, बावड़ियाँ और धर्मशालाएँ बनवाकर अनेकों सामाजिक, धार्मिक,  कल्णकारी कार्य किए  जिनमें से निम्नलिखित प्रमुख हैं :-  अयोध्या, द्वारका, रामेश्वरम, बद्रीनाथ धाम, केदारनाथ धाम, जगन्नाथपुरी, सोमनाथ, ओंकारेश्वर, वाराणसी (काशी विश्वनाथ मंदिर, मणिकर्णिका घाट, दशाश्वमेध घाट, अहिल्या घाट) , त्र्यम्बकेश्वर नासिक, वृन्दावन, मथुरा, हरिद्वार ( कुशावर्त घाट), उज्जैन, चित्रकूट, पुष्कर, कुरूक्षेत्र, प्रयागराज (विष्णु मंदिर ), गंगोत्री,  गया ( विष्णुपद मंदिर) , महेश्नर, पंचवटी-नासिक व  इन्दौर । इसके अतिरिक्त उन्होंने साड़ी उद्योग को बढ़ावा देने के लिए कर्नाटक से अपनी राजधानी महेश्वर में बुनकर बुलवाए और यहीं से विश्व प्रसिद्ध महेश्वरी साड़ियों का सूत्रपात हुआ । कार्यक्रम में यह भी बताया गया कि पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन लोकमाता अहिल्याबाई होलकर की अनन्य भक्त हैं और उन्हीं के सद्प्रयासों से संसद भवन  में लोकमाता की आदमकद प्रतिमा स्थापित हो सकी ।