लोकमाता अहिल्यादेवी होलकर सामाजिक सेवा का सराहनीय निर्णय


छत्तीसगढ़ : लोकमाता अहिल्यादेवी होलकर सामाजिक सेवा संस्थान गडरिया समाज के तत्वाधान में यह निर्णय लिया गया है कि समाज के किसी भी गडरिया परिवार में मृतक होने पर सेवा संस्थान के सेवा सदस्य वहां यथासंभव उपस्थित होकर श्रमदान करेंगे तथा संध्या प्रार्थना सभा का आयोजन करेंगे उक्त आयोजन उपरांत नगद राशि अनाज मृतक के परिवार को समाज की ओर से सहयोग स्वरूप भेंट करेंगे । इसी कड़ी में ग्राम पेंड्री जांजगीर चांपा में लगभग 15 से 20 सदस्यों ने भाग लेकर स्वर्गीय दूज रामपाल के गंगा पूजन दशगात्र कार्यक्रम में श्रमदान किया तथा ₹2300 नगद एवं 50 किलो चावल सहयोग स्वरूप में गडरिया समाज के वरिष्ठ नागरिकों की माध्यम से पीड़ित परिवार को सौंपा ।


उक्त कार्य शिव शंकर भार्गव संस्थान के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सतीश पाल ,उपाध्यक्ष दीनदयाल पाल, सचिव ईश्वर भेड़ पाल, कोषाध्यक्ष लखन भार्गव, डॉक्टर सुकुल पाल, नरेंद्र भार्गव ,पुनीत देशवाल, कीर्तन पाल, सुरेश भेड़ पाल, पवन पाल एवं संस्थान के सहयोगी साथियों द्वारा बहुत ही सुंदर ढंग से सेवा कार्य समाज में संपन्न करने का पहल प्रारंभ किया जिसकी वरिष्ठ पदाधिकारियों ने प्रशंसा की है । उक्त जानकारी संस्थान के अध्यक्ष श्री जोहन भार्गव एवं संस्थापक नारायण प्रसाद पाली ने दी है।