सिर्फ एबीपी न्यूज ने ही एक्जिट पोल में एनडीए को बहुमत से अधिक सीटें मिलने का अनुमान बताया,नतीजों के करीब रहा अनुमान ,बाकी फेल


बिहार चुनाव के एक्जिट पोल के लिए जिन-जिन एजेंसियों ने नतीजे निकाले थे उनमें से मात्र एबीपी न्यूज के आंकड़े ही कुछ हद तक ठीक साबित हुए। बाकी सभी एजेंसियों के आंकड़ें फिलहाल पूरी तरह से गलत साबित हुए। एक बात ये भी है कि जिस एजेंसी ने चुनाव में एनडीए को बहुमत दिया था वो उससे भी आगे निकल गई।ये बताया गया था कि इस बार के चुनाव में एनडीए और आरजेडी के बीच ही सीधा मुकाबला है। 5 एजेंसियों के एक्जिट पोल के नतीजों की तुलना की गई जिसमें से 4 एजेंसियों ने आरजेडी को बहुमत दिया था। एनडीए को दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बताया था। मगर मंगलवार को जब वोटों की गिनती शुरू हुई उसके बाद सबसे पहले मिले रूझानों में एनडीए को बहुमत मिला हुआ दिखाई दिया। इसके बाद ये तय हो गया कि यदि ये रूझान भी पूरी तरह से रिजल्ट में नहीं बदले तब भी बिहार में सरकार तो एनडीए ही बनाएगी।एबीपी न्यूज ने एनडीए को बहुमत से अधिक सीटें दी थी ।